निस्वार्थ कार्यकर्ताओं के बिना मजबूत संगठन की परिकल्पना करना बेमानी- सांसद दियाकुमारी

राजसमन्द में विधानसभा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

लघु उद्योग भारती की कार्यशाला में पहुंची सांसद दियाकुमारी

 

राजसमन्द, 14 जुलाई। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं, कार्यकर्ताओं के दम पर ही है। निस्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के बिना, मजबूत संगठन की परिकल्पना करना बेमानी है। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े संगठन को हजारों और लाखों लोगों ने अपने खून पसीने से सींचा है जिसको आगे बढाने का दायित्व हमारा है। कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही खड़ी होती है। क्योंकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की किसी भी समस्या का समाधान कार्यकर्ता ही कर सकता है। 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे भिक्षु निलियम में शुरू हुए राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे निष्ठावान कार्यक्रताओं का साथ मिला है, आप ने जिस शिद्दत के साथ लोकसभा चुनाव में तन मन लगाकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया और पार्टी को भारी मतों से विजयीश्री दिलाई उसके लिए में हमेशा आपकी और इस क्षेत्र की ऋणी रहूंगी। सांसद दियाकुमारी ने राट्रीय स्तर पर चल रहे पार्टी के अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्यां में युवा वर्ग को जोड़ने की अपील की। 

कार्यकर्ता सम्मेलन आए पूर्व प्रातः 10 बजे मेवाड़ क्लब में पहुंची सांसद दियाकुमारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। 11.30 बजे मार्बल गेंगसा एसोसिएशन परिसर में आयोजित लघु उद्योग भारती की जिला कार्यशाला सहित  व्यवसायिक कौशल कार्यशाला व पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, राजसमन्द और कुम्भलगढ़ विधायक भी उपस्थित थे।

  • Share this post!