365 दिन विकास के नये आयाम

(23 मई 2019 से 23 मई 2020 तक)

मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में राजसमन्द लोक सभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद महोदया दिया कुमारी के लिए राजसमंद का क्षेत्र राजनीति के क्षेत्र में एक नवीन अनुभव सा रहा है। राजसमंद संसदीय क्षेत्र चार जिलो की 8 विधानसभाओं को जोड़कर बना है। जिसमें पाली जिले की जैतारण विधानसभा, नागौर जिले की मेडता व डेगाना, अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा तथा राजसमंद जिले की चारों विधानसभाएं लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आती है। इस प्रकार यह लोकसभा क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफी विस्तृत है। सांसद के रूप में अपनी जनसेवा यात्रा के आरम्भ से अब तक सांसद महोदया द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु यहा की जनता से जुडाव हमेशा रहा हैै। राजसमन्द की संसदीय क्षेत्र की संरचना विषम होने के कारण यहा की हर विधानसभा क्षेत्र की अपनी-अपनी आवश्यकताएं एवं समस्याए हैं।

समस्याओं के समाधान हेतु विषय की गहराई तक जाने की अभिरूचि और उसके समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करने की के कारण सांसद महोदया द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का प्रभावी एवं दीर्घकालीन निराकरण कर यहा की जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।

लोक सभा में उपस्थिति एवं प्रश्न

17वीं लोक सभा का प्रथम बजट सत्र -दिनांक 17 जून, 2019 से 06 अगस्त, 2019 तक चला, इस अवधि में सासंद महोदया द्वारा कुल 37 कार्य दिवस में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस शत प्रतिशत अवधि में क्षेत्र की समस्याओं से जुडे़ कुल 14 प्रश्न पूछे गए, जिनमे 12 अतारांकित, 2 तारांकित 2 शून्यकाल में 2 नियम 377 के अन्तर्गत तथा एक सप्लीमैट्री प्रश्न के माध्यम से चर्चा में भाग लिया गया।

दूसरा सत्र -18-11-2019 से 13-12-2019 ( कुल 21 प्रश्न पूछे गए 17 अतारांकित 4 तारांकित) थे , 2 नियम 377 के अन्तर्गत तथा कुल 20 सीटिंग हुई 01 अनुपस्थिति रही। 02 नियम 377 के अन्तर्गत तथा तारांकित प्रश्न व 2 सप्लीमेंट्र प्रश्न के माध्यम से चर्चा में भाग लिया गया ।

तीसरा बजट सत्र 31-01-2020 से 11-2-2020 व 02-03-2020 से 23-03-2020 तक - कुल 18 प्रश्न पूछे गए। कुल 23 सीटिंग हुई , 21 उपस्थिति रही और 02 अनुपस्थिति रही, 01 नियम 377 के अन्तर्गत तथा 02 बार बजट की चर्चा में भाग लिया गया।

दिया कुमारी बहुत ही जागरूक व सक्रिय सांसद है जो लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए जनता की समस्याओं को स्वयं देखती व पूछती है और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान व विकास कार्यों के लिए निरन्तर दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर अपनी मांगे रखती हैं और लगातार मंत्रियों व अधिकारियों से कार्य का फीड बैक लेती रहती है । सांसद द्वारा जनता की समस्याओं को सूनने के लिए राजसमंद, जयपुर व दिल्ली में तीन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। सांसद महोदय स्वयं प्रतिदिन क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं से संवाद रखती है और उनकी कुशल टीम हर समय सेवा के लिए तैयार रहती हैं।

  • मण्डियाना से नाथद्वारा शहर तक 10.8 किमी रेल लाईन बिछाने के लिये एक सौ छियासठ करोड़ रू. की वित्तीय स्वीकृति।
  • गोमती-ब्यावर फोरलेन के 6 वर्ष से अधूरे पड़े कार्य को पुनः प्रारम्भ करवाने हेतु से प्रथम किश्त के रूप में सात सौ बाईस करोड़ रू. की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होकर, इस कार्य की टेण्डर प्रक्रिया प्रगति पर है।
  • राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में घरेलु, औद्योगिक एवं व्यावसायिक गैस सप्लाई हेतु गैस पाईप लाईन की स्वीकृति।
  • राजसमंद जिले का डिजिटल गांव योजना के तहत चयन। पूरे देश में मात्र तीन जिलों का चयन इस योजना के तहत हुआ है।
  • रास-बाबरा- रूपनगर -जवाजा -आसींद-माण्डल मार्ग दो लेन हेतु चार सौ बारह करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • इन्दौर रणथम्भोर एक्सप्रेेस ट्रेन का रेण रेलवे स्टेशन पर ठहराव ।
  • भटेवर से चारभुजा वाया मावली, नाथद्वारा, कुंभलगढ में सड़क नम्बर 162 ई. के नवीनीकरण के लिए चौतीस करोड़ रू0 की स्वीकृति
  • ब्यावर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन हेतु यात्री सुविधाओं का विस्तार
  • कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए दो वर्ष की सांसद निधि जमा की गई इसतरह मेरे द्वारा भी सांसद मद से ग्यारह करोड़ रूपये की एम. पी. लेड से प्रधान मंत्री सहायता कोष के लिए अनुशंषा ।
  • कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु एम पी लेड से चौबीस लाख रूपये की अनुशंषा
  • खारी फीडर की चौड़ाई-मरम्मत हेतु DPR बनवाने की स्वीकृति।
  • राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की राजसमन्द, नाथद्वारा एवं कुम्भलगढ़ विधानसभा में पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु 'प्रधानमंत्री जलजीवन मिशन' के तहत 17.55 करोड़ की छह योजनाओं की स्वीकृति।
  • लोकसभा शुन्य काल में मावली-मारवाड़ रेल लाईन के आमान परिवर्तन हेतु मांग रखी।
  • लोकसभा शुन्य काल में महिलाओं और नाबालिग बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोकथाम हेतु मांग रखी।
  • मेवाड़-मारवाड़ क्षेत्र हेतु चम्बल परियोजना फेज-2 पैकेज 1 का संवर्द्धन करने की मांग उठाई।
  • प्रश्न काल के दौरान संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में विभिन्न रेलों के ठहराव एवं स्टेशनों के विकास के सन्दर्भ में मांग उठाई गई।
  • पुष्कर-मेड़ता एवं नाथद्वारा-ब्यावर वाया देवगढ़ हेतु नई रेल लाईन की मांग की गई।
  • कृष्णा सर्किट की तर्ज पर प्रताप सर्किट बनाकर महाराणा प्रताप से जुड़े स्मारकों को विकसित कराने की मांग की गई।
  • राजसमंद जिला मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग
  • राजमसंद में एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग
  • मूंग की सरकारी खरीद उत्पादन का 25 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत की मांग
  • मार्बल पर जी एस टी दर कम करने की मांग
  • किसानों को किसान सम्मान निधि में राशि दिलाये जाने की मांग
  • पुष्कर से मेड़ता नवीन रेल लाईन एवं मावली मारवाड़़ के आमान परिवर्तन की मांग।
  • पर्यटन को बढावा देने के लिए अन्तराष्ट्रीय उडानों को बढाया जाय, नाईट ट्युरिज्म, विदेशी भाषा पाठ्यक्रम, वन्यजीव पर्यटन की मांग।

मावली -मारवाड़ आमान परिवर्तन, गोमती से ब्यावर फोर लेन के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने, पुष्कर से मेड़ता स्वीकृत नवीन रेल लाईन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने बाबत तथा साथ ही रेल एवं सड़क मार्गो के विकास हेतु आ रही बाधाओं को दूर करने लिए मांग।

  • भटेवर से कुम्भलगढ़ तक 142 कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 162 ई के कार्य को प्रारम्भ करावाने हेतु।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 158 के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने हेतु मांग की गई। ।
  • भीलवाडा-उदयपुर फोरलेन स्थित जे.के. सर्किल पर ब्रिज बनाने हेतु मांग की गई।
  • मेगा हाइवे को गांव रिछेड़ से निकालने हेतु मांग की गई।
  • माण्डल जिला भीलवाडा से रास जिला पाली तक प्रस्तावित फॉरलेन को 40 किमी बढाने हेतु मांग की गई।
  • डेन्जर जोन बने देसुरी घाट सेक्शन के शीघ्र समाधान हेतु मांग की गई।
  • लाम्बिया-पुष्कर वाया कुडकी एवं रास-पादूंकलां वाया रियांबड़ी नवीन रोड़ स्वीकृति हेतु मांग की गई।
  • जे.के. सर्किल कांकरोली में अण्डर पास/ओवर ब्रिज बनवाने बाबत मांग की गई।
  • जे.के. सर्किल, कांकरोली पर ट्राफिक लाईटों की स्थापना करवाई जाने बाबत प्रक्रिया शुरू करवा कर टेण्डर जारी करवाये गये।

खरीद केन्द्रों पर बिना चमक वाले गेहूं खरीद किये जाने की केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री राम विलास को पत्र प्रेषित कर गेहूं खरीद हेतु गाईड लाईन जारी करवाई।

  • दर्शनीय स्थलों जैसे हल्दीघाटी, कुम्भलगढ़ दुर्ग, दिवेर स्मारक आदि को विकास करवाए जाए।
  • कृष्णा सर्किट सर्किट की तर्ज पर ही प्रताप सर्किट का गठन करवा कर महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों और दुर्गाें का समुचित विकास किया जाये।
  • भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक से मुलाकात कर हल्दीघाटी, कुंभलगढ व मीरा बाई स्मारकों में विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं रख रखाव करवाने की मांग।
  • कृष्णा योजना के तहत नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मन्दिर में पार्किंग व्यवस्था, सड़क, ट्यूरिस्ट फैसिलेशन सेन्टर, पॉथ वे आदि का निर्माण करायां जाये।
  • क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित करने एवं उनके रख -रखाव की मांग।
  • मावली-मारवाड़ रेल आमान परिवर्तन कार्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 458 के कार्य को पुर्ण करने हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई।
  • खनिज पट्टों को केटिगिरी बी-2 में रखते हुए क्म्प्।। के माध्यम से पर्यावरण स्वीकृती जारी करने के प्रावधान को यथावत रखने की मांग की गई।
  • कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य के ईको सेंसिटिव जोन का सीमांकन कराने की मांग की गई।
  • कुम्भलगढ़ व टाड़गढ़ वन क्षेत्र को टाईगर रिजर्व बनाने की मांग की गई।
  • रेलवे स्थाई समिति की बैठक में मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन शीघ्र चालू करवाने, नाथद्वारा से ब्यावर एवं नाथद्वारा से भीलवाड़ा तक, मेड़ता व पुष्कर नई बा्रॅड गेज की मांग।
  • श्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत,केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर माही बांध से राजसमन्द झील को भरने हेतु योजना की मांग की गई।
  • केन्द्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात कर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग की गई।
  • उत्तर पश्चिम रेलवे मंडलीय समिति की बैठक में संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल मार्गों की स्वीकृती, विभिन्न रेलों के ठहराव, स्टेशनों के समुचित विकास एवं आमान परिवर्तन की मांग से अवगत करवाया।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से मुलाकात कर जी एस टी प्रक्रिया में आ रही समस्याओं, विलंब शुल्क कम करने, मार्बल पर जी.एस.टी कम करने की मांग।
  • केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से एंव रेल राज्यमंत्री जी से भी पत्राचार किया गया, चर्चा की गई - मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड़ तक डेमु ट्रैन के फेरे बढाने बाबत मांग।
  • G.M. NWR श्री आनंद प्रकाश से मुलाकात कर राजसमंद लोक सभा क्षेत्र की रेलवे से संबंधित लंबित मांगों को पूर्ण कराने बाबत।
  • केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात कर राजसमंद में सैनिक भर्ती मुख्यालय स्थापित किये जाने, भीम और ब्यावर में ECHS क्लिनिक व केन्टिन खोले जाने की मांग की गई।
  • केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर राजसमद में राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग रखी गई।
  • केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियल से मुलाकात कर राजसमंद जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय एवं उच्च शिक्षा के लिए राजसमंद में केन्द्रीय विश्व विद्यालय खोले जाने की मांग की गई।
  • केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात में मार्बल पर जी.एस.टी. कम करने की मांग ।
  • केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नायक से मुलाकात कर राजसमंद लोक सभा क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोले जाने बाबत मांग
  • केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नायक से मुलाकात कर राजसमंद लोक सभा क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोले जाने बाबत मांग।
  • केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की सलाहकार समिति से प्रताप सर्किट बनाने की मांग की गई एवं लोक सभा क्षेत्र के सभीं धाम धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित कराने हेतु योजना बनाकर कार्य किये जाने की मांग।
  • केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण को पत्र प्रेषित कर मोदी जी के आह्वान लोकल को वोकल बनाने की दिशा में आगे बढने के लिए मार्बल पर जी.एस.टी. दर घटाकर 5 प्रतिशत करने एवं ओपन जनरल लाईसेंस से उद्योगों पर खड़े संकट को कम करने व बाहर से आयात होने वाले मार्बल पर टेक्स बढाने बाबत मांग की गई।
  • शासन सचिव, श्री नवीन महाजन से भेंट कर माही से राजसमंद व जवाई बांध से जेतारण में पानी पहुंचाने की मांग रखी गई।
  • राजस्थान राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से मुलाकात कर डेन्जर जोन बने देसुरी घाट सेक्शन के शीघ्र समाधान हेतु मांग की गई।
  • मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
  • श्री रघु जी शर्मा चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर क्षेत्र में चिकित्सकों/नर्सिंगकर्मियों के रिक्त पदों पर पदस्थापन करने , अस्पतालों में बेड की संख्या बढाने, चिकित्सा केन्द्र क्रमोन्नत करने, चिकित्सालय सुविधाजनक बनाने आदि जैसे विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
  • श्री विश्वेन्द्र सिंह ,पर्यटन मंत्री, राजस्थान सरकार, से मुलाकात कर हल्दीघाटी, कुंभलगढ दुर्ग को ख्याति अनुरूप सुविधायुक्त बनाने , लाइन साउण्ड शो, एवं मीरा सग्रंहालय, प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के विकास करने एंव कृष्णा सर्किट एवं प्रताप सर्किट बनाये जाने की मांग की गई।
  • श्री डी बी गुप्ता, मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार से मुलाकात कर प्रमुख समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण के लिए कहा गया यथा रेलवे आमान परिवर्तन, सड़क संबंधी एंव वन क्षेत्र में वन विभाग से NOC जारी करने, पेयजल योजनाओं की स्वीकृति एवं रेण जिला नागौर PHC से CHC में क्रमोन्नत आदि के बारे में।
  • कोरोना के संकट काल में प्रदेश की जनता के बिजली पानी के बिल माफ कराने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई।
  • कोरोना महामारी में प्रदेश के सभी पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग रखी गई।
  • टिड्डी दल से प्रभावित किसानों फसलों को हुए नुकसान की भरपाई तथा टिड्डी दल को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा कीटनाशक छिड़काव कराने की मांग की गई।
  • महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत ग्राम आईडाणा, विधानसभा क्षेत्र कुम्भलगढ़ व देवगढ विधान सभा क्षेत्र भीम में प्रिन्सेज दिया कुमारी फाउण्डेशन सेन्टर का शुभारम्भ किया गया।
  • जन्म दिवस पर प्रिन्सेज दिया कुमारी फाउण्डेशन, जयपुर द्वारा राजसमंद संसदीय क्षेत्र के 25 दिव्यांगों को निःशुल्क स्कूटी वितरण की गई।
  • प्रधानमंत्री आपदा सहायता कोष में दो माह का वेतन दिया गया।
  • मास्क, सैनेटाइजर वितरण का कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन की घोषणा के दिन से ही वी.सी. करके/ फेसबुक पर लाइन हरकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं के सुनने और समाधान हेतु टीम को बताकर सभी के नम्बर लिये गये। लगातार स्वयं सम्बल/वीसी/ऑडियो द्वारा जनता व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाना, समस्याओं को सूनना व समाधान हेतु निरन्त प्रयासरत रहना।
  • दूसरे प्रदेशों मके शहरों जैसे मुम्बई, औरंगाबाद, सिकन्दराबाद, थाणे, पूणे, सूरत, वलसाड, अहमदाबाद, रायपुर , बेंगलुरु, उडीसा आदि क्षेत्रों में फंसे प्रवासियों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
  • विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए निरन्तर विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत, एम्बेसीज में सम्पर्क, फोन, ईमेल आदि करके लगातार मदद की जा रही है।