सफलता का मूलमंत्र कार्यकर्ता के परिश्रम में - सांसद दियाकुमारी

सड़क लोकार्पण के साथ हुआ आमेट में कार्यकर्ता सम्मेलन

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र कार्यकर्ता के परिश्रम और समर्पण में छिपा होता है, एक  कार्यकर्ता ही है जो किसी भी संघठनको नई ऊंचाईयों पर ले जाता है।

सांसद दियाकुमारी ने कहा कि मेवाड़ की धरती पर यह पहला कार्यकर्ता सम्मेलन है और इस विशाल उपस्थिति से यह साबित हो गया है कि यहां का एक एक कार्यकर्ता पार्टी का सच्चा सिपाही है। यहां के लोकप्रिय विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आमेट कुंभलगढ़ क्षेत्र में अनेकों जनहित के कार्य करवाये हैं और उसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को यहां से बड़ी जीत मिली है। आने वाले समय में यहां के विधायक और मुझे बहुत कार्य करने है।

विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने नवनिर्वाचित सांसद दियाकुमारी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेवाड़ अपने वादे का पक्का है हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। केंद्र सरकार योजनाएं हमे जनता तक पहुँचानी है।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः 11 बजे आमेट केलवा रोड़ स्थित शिव नागणेच्या परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हुई जहां विधायक राठौड़ सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से सांसद दियाकुमारी का स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम के बाद सम्पर्क सड़क एन. एच.-8 से आँजनेश्वर महादेव,देवड़ों का गुड़ा का लोकार्पण किया । इस अवसर कुम्भलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़,प्रधान आमेट श्रीमती अरविंद कंवर जी, गोवल सरपंच श्री गणपत सिंह जी,उमरवास
सरपंच परबत सिंह जी,अनोखी लाल जी,श्रीकिशन पालीवाल जी,नर्बदा शंकर जी,कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे । वहीं दूसरी तरफ सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य आमेट अमरतिया रोड़ का लोकार्पण किया । इस अवसर कुम्भलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधान आमेट श्रीमती अरविंद कंवर जी,श्री बाबू सिंह जी प्रधान कुम्भलगढ़, श्री नारायण सिंह सोलंकी उपप्रधान कुम्भलगढ़, कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे ।

  • Share this post!