पानी और वृक्षारोपण के अभाव में आने वाला भविष्य चिंताजनक : सांसद दियाकुमारी

मार्बल समस्याओं को सुलझाने का किया वादा 

भाजपा सदस्यता अभियान से जुड़ने का आह्वान

 देवगढ़ और भीम में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित

राजसमन्द,13 जुलाई सांसद दियाकुमारी ने कहा कि पानी और वृक्षारोपण के अभाव में आने वाला भविष्य चिंताजनक है। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय केलवा में बालको का ध्यान वृक्षारोपण और पानी पर आकर्षित करते हुए कहा कि यह मौसम वृक्षारोपण के लिए सबसे अनुकूल और सर्वश्रेष्ठ माना जाता है हर एक विद्यार्थी घर जाकर अपने माता पिता से बात करके सप्ताह में कम से कम एक वृक्ष लगाने का प्रयास करें। कार्यक्रम से पूर्व सांसद दियाकुमारी ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में लगने वाले 1101 पौधों की शुरुआत 11 पौधे लगाकर की। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः प्रातः 11.00 बजे जय आनन्द परमार्थ संस्थान नन्दावट भीम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का मेरे प्रति असीम प्यार और सम्मान देख मुझे राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करने के लिए नई उर्जा शक्ति मिली। सम्मलेन में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए पूरे मन से सदस्यता अभियान में जुटने का आह्वान करते हुए नए कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

इसके बाद देवगढ़ में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में शामिल हुई।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व विधायक हरी सिंह रावत, करणवीर सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश सालवी, प्रधान भीम नरेंद्र जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, मंडल अध्यक्ष दिवेर चंद्रवीर सिंह, गणेश लाल, देवगढ़  प्रधान दिग्विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष देवगढ़ ग्रामीण हनुमान सिंह, मंडल अध्यक्ष देवगढ़ शहर अमर सिंह भी उपस्थित रहे । 

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सायं 4.30 बजे मार्बल माईन्स एसोसिएशन केलवा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि मार्बल और पर्यावरण के सम्बंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात हो चुकी है और जल्दी ही इसका आदेश निकल जाएगा।

  • Share this post!