चिकित्सा का क्षेत्र मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम- सांसद दियाकुमारी

विभिन्न चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने के साथ पदस्थापन की रखी मांग मंत्री रघु शर्मा ने कहा पूरी संवेदना के साथ विचार कर समाधान करेंगे

राजसमन्द,8 सितम्बर। सांसद दियाकुमारी ने आज जयपुर में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से भेंट कर राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में चिकित्सा को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा।

सांसद दियाकुमारी ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है, जिसे राजनीतिक हानि लाभ से परे देखते हुए शुद्ध रूप से सेवा भाव को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा मंत्री से राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में सहज तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध किया जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हो सके।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात के दौरान सांसद दियाकुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ता सिटी को 100 शैयाओं में स्वीकृत करने के साथ साथ ब्लड बैंक की स्थापना करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगराना का कार्य पुनः शुरू करवाने, विधानसभा क्षेत्र ब्यावर और मेड़ता स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों पर पदस्थापन किया जाने, पीएचसी  रैण तहसील मेड़ता सिटी और पीएचसी मेड़ता रोड तहसील मेड़ता को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाने, राजनगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर के साथ सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखते हुए सभी मांगों पर संवेदना पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं के निस्तारण की बात कही।

सांसद दियाकुमारी ने राजसमन्द जिला मुख्यालय के आर के राजकीय चिकित्सालय में शल्  चिकित्सक, अस्थि रोग विशेषज्ञ, सामान्य मेडिसिन चिकित्सक के साथ सोनोग्राफी के लिए स्थाई रूप से चिकित्सक के पदस्थापन की मांग भी की। इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जल्दी ही सभी मांगों पर संवेदना और सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सुलझाने की बात कही।

  • Share this post!