कुम्भलगढ़ और टॉडगढ़ रावली अभ्यारण को सम्बद्ध कर बाघ अभ्यारण बनाने की सम्भावनाओं को तलाशा जाएगा- सांसद दियाकुमारी

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सांसद दिया कुमारी को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य मनोनीत किया

वन एवं पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर

राजसमंद, 26जुलाई। सांसद दियाकुमारी ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य मनोनीत किये जाने पर मोदी सरकार एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार जताते हुए कहा कि कुम्भलगढ़ व टॉडगढ़ रावली अभ्यारण को सम्बद्ध कर एक विस्तृत बाघ अभ्यारण बनाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा जिसमें बाघों को संरक्षित किया जा सके। अगर ऐसा होता है तो अरावली पर्वतमाला का संरक्षण भी होगा और वहां से निकलने वाली नदियाँ सदा सजल बनी रहेगी सांसद दियाकुमारी ने कहा कि अरावली हमारी जीवन रेखा है। 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दिया कुमारी को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह सूचना लोकसभा सचिवालय के अतिरिक्त निदेशक ने जारी की है। 

 लोकसभा से इस प्राधिकरण में हमेशा दो  सदस्यों का मनोनयन किया जाता है जिसमें राजसमंद सांसद दिया कुमारी को मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण वन्य जीव प्रबंधन, बाघ संरक्षण, बाघों की आबादी, बाघ संबंधी कार्य दल, बाघों के संबंध में अभयारण्य और उनके तथ्य आंकड़ों और कानूनी प्रावधानों सहित उनके सुरक्षा उपायों और वन क्षेत्र के विशिष्ट पर्यावरण के विकास के लिए काम करता है। दूसरे सदस्य के रूप में राजीव प्रताप रूडी को मनोनीत किया गया है।

ज्ञात रहे है कि सांसद दिया कुमारी पूर्व में सवाई माधोपुर से विधायक थी, जहां पर रणथंभौर नेशनल पार्क है। जो अपने आप में बाघ संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध है। 

सांसद दियाकुमारी के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य मनोनित होने से क्षेत्रवासियों सहित वन प्रेमियों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। 

 

सांसद दियाकुमारी दिव्यांग को ट्राई साइकिल भेंट करेगी

दिव्यांग रोशनलाल चलने फिरने में है असमर्थ

राजसमन्द, 26 जुलाई। सांसद दियाकुमारी ने मानवीयता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए कुंवारिया निवासी दिव्यांग रोशनलाल शर्मा को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।

सांसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दिव्यांग रोशनलाल शर्मा पुत्र रतनलाल शर्मा निवासी कुंवारिया जिला राजसमन्द की बेहाल आर्थिक परिस्थितियों और दिव्यंगता के चलते जीना मुहाल हो गया था। ऊपर से बढ़ती उम्र का तकाजा। रोशनलाल की इन सारी परिस्थितियों से जब सांसद  दियाकुमारी अवगत हुई तो बिना एक क्षण व्यर्थ किये दिव्यांग की सहायता के लिए संज्ञान ले लिया। जल्दी ही रोशनलाल को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवा दी जाएगी।

  • Share this post!