मानव जीवन से मूल्यवान कुछ भी नहीं- सांसद दियाकुमारी
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात देसूरी घाट सेक्शन के चौडाईकरण के साथ चार अन्य मार्गों को स्वीकृत करने की रखी मांग
अधूरी पड़ी ब्यावर-गोमती सड़क स्वीकृति के लिए दिया धन्यवाद
राजसमन्द, 5 सितम्बर। सांसद दियाकुमारी ने देसूरी नाल में हुए हादसे के बाद मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र में जागी जन चेतना को विशेष मद्देनजर रखते हुए आज एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात की।
सांसद दियाकुमारी ने कहा कि कोई भी वस्तु मानव जीवन से मूल्यवान नहीं है। जब जब भी देसूरी घाट सेक्शन का हादसा याद आता है, मन विचलित हो जाता है। सड़क दुर्घटनाओं में पूरे परिवार का एक साथ काल कवलित होते देखना एक संवेदनशील जनसेवक के लिए असहनीय होता है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देसूरी नाल मार्ग के चौडाईकरण के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान सांसद दियाकुमारी ने भटेवर से चारभुजा, माण्डल से रास वाया ब्यावर के साथ ही लम्बिया से पुष्कर वाया कुड्की के नए सड़क प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा की और शीघ्र स्वीकृति की मांग रखी। सांसद दियाकुमारी ने रास से पादुकलाँ वाया रियाबड़ी सड़क मार्ग की भी मांग रखते हुए स्वीकृत करने का अनुरोध किया।