कांग्रेस शासन में सड़कों की हालत खराब बिजली का दूर दूर तक अतापता नहीं- सांसद दियाकुमारी

सांसद दिया की जेतारण में जनसुनवाई आज मेड़ता में

राजसमन्द, 22 अगस्त। सांसद दियाकुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत विधानसभा जैतारण से की। प्रातः 10 बजे  पंचायत समिति जेतारण में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सांसद दियाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, जनता का जीना दूभर हो गया है। जनता को छोटे छोटे से कामों के लिए भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ओर तो ओर, जो कार्य पिछली भाजपा सरकार में शुरू किए गए थे उनको भी जानबूझकर रोक दिया गया है। गावों में सड़कों की हालत खराब हो गई है तो बिजली का दूर दूर तक अतापता ही नहीं है।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी ने पंचायत समिति जेतारण में जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता करके तुरंत निराकरण के भी निर्देश दिए।

पंचायत समिति भवन जेतारण में जनसुनवाई के बाद 2.45 बजे मुख्य बाजार बलुन्दा और 4.15 बजे रंगमंच बस स्टैंड लाम्बिया में जन सुनवाई के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। जनसुनवाई के दौरान जेतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रधान रसाल कँवर, पुष्पेंद्रसिंह कुड़्की, शहर मंडल अध्यक्ष सुनील प्रजापत, जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, पूर्व प्रधान सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांसद दियाकुमारी आज मेड़ता में नागौर में कांग्रेस सरकार की जनता से वादा खिलाफी के विरुद्ध करेगी धरने का नेतृत्व

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी आज राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेडता विधानसभा में जनसुनवाई कर कार्यकर्ताओं से मिलेगी।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी 23 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 09.00 बजे गायत्री मांगलिक भवन रियाबड़ी, 10.30 बजे बड़ायली का चैक, बड़ायली मेड़ता में जनसुनवाई करेगी।

इसके बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार की जनता से वादा खिलाफी एवं अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार व बलात्कार  की बढ़ती घटनाओं के  विरूद्ध सांसद दियाकुमारी के नेतृत्व में दोपहर 12.30 भाजपा द्वारा जिला कलक्ट्रेट नागौर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

03.00 बजे ग्राम पंचायत भवन बीटन, मेड़ता में पंचायत भवन का उद्घाटन व जन सुनवाई , 04.00 बजे कुण्डल सरोवर का मुआयना एवं जनसुनवाई करेगी।

 

  • Share this post!