सांसद दियाकुमारी ने उत्तर पश्चिम रेलवे मंडलीय समिति की बैठक में उठाए विकास के विभिन्न मुद्दे

सांसद का मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन पर फोकस डेगाणा मेडता ब्यावर जेतारण और राजसमन्द की मांगों को मजबूती से रखा महाप्रबंधक ने कहा जल्दी होगा समाधान

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने आज जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के मण्डलीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों और समस्याओं को त्वरित रूप सुलझाने की बात कही।

सांसद दियाकुमारी ने क्षेत्र की मुख्य ट्रेनों का ठहराव सनिश्चित करवाये जाने की मांग करते हुए सलासर- सुपरफास्ट (भगत की कोठी से दिल्ली-सराय रोहिल्ला) वाया डेगाना-रतनगढ़ 22421/22422 को गोटन और रैण स्टेशन, जोधपुर - इंदौर इन्टरसिटी 12465/12466 को रेण, बीकानेर - दादर 12489/12490 को मेडता रोड,बांद्रा\ से चण्डीगढ़22451/22452 का ब्यावर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए।

सांसद ने नाथद्धारा से ब्यावर वाया कांकरोली-बर-देवगढ़ नवीन रेलवे लाइन स्वीकृत करवाए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव रखते हुए कहा कि ब्यावर में औद्योगिक क्षेत्र एवं नाथद्धारा में धार्मिक पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक है।

उन्होंने मावली से मारवाड जंक्शन लाइन का आमान परिवर्तन के रूके हुए कार्य को शुरू करवाने, जब तक गावली मारवाड़ आमान परिवर्तन कार्य आरम्भ हो तब तक पूर्व में इस मार्ग पर छोटी लाइन पर संचालित गाड़ी संख्या 52073/52074 को नियमित चलाए जाने के कि बात कही।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लद्ध ने बताया कि सांसद दियाकुमारी ने नाथद्धारा से भीलवाड़ा नवीन रेल लाइन स्वीकृत कराने के संबंध में कहा कि भीलवाडा तक गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम की रेल कनेक्टिविटी पूर्व से है और यहां से सिर्फ नाथद्धारा तक कनेक्टिविटी करनी है।

सांसद ने औद्योगिक क्षेत्र के साथ 3 लाख की जनसंख्या वाले यात्री भार का देखते हुए ब्यावर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन कर ए श्रेणी का बनाया जाना एवं यात्री सुविधाओं में मुख्य रूप से सामान्य एवं उच्च श्रणा यात्री विश्रामगृह, पर्याप्त महिला एंव पुरूष शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, कोच डिस्पले पेयजल,स्वच्छता आदि मुलभूत सुविधाएं बढाए जाने की मांग की  पूर्व स्वीकत अजमेर-पुष्कर रेलवे लाइन के मेड़ता तक के विस्तार हेतू सी.सी.ई.ए. के द्वारा अनुमोदन की कार्यवाही कर कार्य प्रारम्भ करवाया जाए। वर्ष 2013-14 में इसके लिए 323 करोड का प्रावधान किया जा चुका है।

बैठक में सांसद दियाकुमारी ने ब्यावर और मेडता रोड़ पर यात्री भार को देखते विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और समय सुधार की मांग भी की। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टी पी सिंह ने जल्दी ही समस्याओं के समाधान की बात कही।

  • Share this post!