सांसद दियाकुमारी 14 अगस्त को ब्यावर राजसमन्द और कुम्भलगढ़ में
राजसमन्द। 14 अगस्त बुधवार को सांसद दियाकुमारी ब्यावर राजसमन्द और कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेगी।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी प्रातः 9 बजे सिटी डिस्पेंसरी मेवाड़ी गेट ब्यावर में होने वाले रक्तदान शिविर में, 10 बजे राजसमन्द के पिपलांत्री पंचायत में पेड़ों के रक्षा सूत्र बांधने के साथ पौधरोपण, दोपहर 1.30 बजे सांसद आदर्श ग्राम तासोल में पौधारोपण के साथ विभिन्न कार्यक्रम में, 2.30 बजे शहीद नारायणलाल गुर्जर के निवास पर परिजनों से मुलाकात करने के बाद 3 बजे कुम्भलगढ़ के मुरडा ग्राम में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी।