सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की  गडकरी ने कहा लंबित फोरलेन की समस्या का समाधान जल्दी होगा गोमती ब्यावर फोरलेन का कार्य शीघ्र शुरू होगा

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की लंबित समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद दियाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द  मार्बल व्यवसाय के लिए विश्व प्रसिद्ध स्थान है, अगर सड़क मार्ग सुगम हो जाता है तो सरकार को भी राजस्व में बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान भारत सरकार के सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के शिपिंग मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों से संबंधित मुद्दों पर बात की जिसमे नेशनल हाईवे 158 के अवरुद्ध कार्य को पूर्ण कराने,भीलवाड़ा उदयपुर फोरलेन स्थित जेके सर्किल पर ब्रिज बनाने, गोमती ब्यावर फोरलेन को शीघ्र पूर्ण कराने, मेगा हाईवे को गांव रिछेड़ से निकालने, नेशनल हाईवे 162 को जल्दी से जल्दी पूर्ण कराने  एंव मांडल जिला भीलवाड़ा से रास जिला पाली तक प्रस्तावित फोरलेन को 40 किलोमीटर बढ़ाकर ने.हा. 89 से जोड़ने की मांग की। इसके अलावा पूर्व में निर्माणाधीन फोरलेन की विसंगतियों को भी दूर करने की मांग की जिस पर गडकरी ने सांसद दियाकुमारी को कार्य जल्दी पूरा करने का विश्वास दिलाते हुए अधिकारियों को तुरंत काम पूरा करने के निर्देश दिए।

  • Share this post!