सांसद दियाकुमारी कल राजसमन्द में

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी कल राजसमन्द में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी 30 जून रविवार को प्रातः

  • 10.30 बजे मेवाड़ जैन तेरापंथ काॅन्फ्रेन्स हॉल में प्रारम्भ होने वाले चार्तुमास समारोह में, 
  • 12.00 बजे विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडली में होने वाले भाजपा सदस्यता अभियान
  • कार्यशाला में,
  • 01.30 बजे मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमन्द के  भिक्षु निलियम में होने वाले शपथ गृहण एवं
  • स्वागत समारोह में तथा
  • 03.00 बजे अणुव्रत विश्व भारती राजसमन्द का अवलोकन करेगी।
  • Share this post!