सांसद दिया कुमारी ने की वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन और फोरलेन में आ रही वन विभाग की अड़चनों को दूर करने की कवायद मार्बल माइन्स व्यवसायियों की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर लंबी वार्ता

राजसमन्द 8 जुलाई। सांसद दिया कुमारी ने  केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात के दौरान वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि मावली मारवाड़ रेल लाइन आमान परिवर्तन कार्य एंव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 राजसमन्द क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण कार्य है जो सिर्फ वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के कारण रुके हुए हैं।

सांसद दियाकुमारी ने मार्बल व्यवसाय के सम्बंध में चर्चा करते हुए खनिज पट्टों को केटेगिरी बी-2 में ही रखते हुए डीईआईएए के माध्यम से पर्यावरण स्वीकृति जारी करने के प्रावधान को यथावत रखने की बात कहीं और इस कमेटी के डिप्टी चैयरमैन की नियुक्ति और खनन प्रोजेक्ट के लिए वैलिडिटी अवधि पूर्व की भांति 50 वर्ष करने का अनुरोध किया। साथ ही कुम्भलगढ अभ्यारण्य के ईको सेन्सेटीव जोन के सीमांकन की भी मांग की।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सासंद दिया कुमारी ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में लंबी चर्चा की उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सीमेन्ट फैक्ट्रियों द्वारा किये जा रहे अत्यधिक जल दोहन से भू-जल स्तर में कमी आ रही है।

उन्होंने फैल रहे प्रदुषण व उससे हो रही बीमारियों जैसे कैंसर , दमा होने की बात से अवगत कराते हुए तुरन्त इसे रोके जाने की बात कहीं। इस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने  संबंधित अधिकारियों से वस्तु स्थिति का जायजा लेकर तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

  • Share this post!