सांसद दियाकुमारी ने फोन पर केंद्रीय मंत्री गडकरी से की बात दुर्घटनाओं में हो रही जन हानि पर व्यक्त की चिंता

150 करोड़ स्वीकृत होने की संभावना बैंक एनओसी मिलते है जारी होगी सेंक्शन

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने ब्यावर गोमती फोरलेन के अधूरे पड़े कार्य की वजह से आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर वार्ता की है।

सांसद दियाकुमारी ने भीम और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क त्रासदियो पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अविलम्ब बजट स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए कहा कि आये दिन होने वाली जनहानि गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मार्बल व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग प्रमुख है। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि फोन पर वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा की सिर्फ एक बैंक की एनओसी और मिलते ही सेंक्शन जारी कर दी जाएगी। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि गोमती ब्यावर फोरलेन के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये स्वीकृत होने की संभावना है। ज्ञात रहे कि सांसद दियाकुमारी ने इस सम्बंध में संसद के बजट सत्र के दौरान भी केंद्रीय मंत्र  नितिन गडकरी से दो बार मुलाकात की थी।

  • Share this post!