मोदी सरकार का बजट विकासोन्मुखी - सांसद दियाकुमारी
राजसमन्द, 5 जुलाई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद दियाकुमारी ने मोदी सरकार और केंदीय वित्तमंत्री को जनहितकारी बजट के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को विकास के मार्ग पर आगे बढाने का कार्य करेगा। सरकार का जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार तेजी से काम करेगी और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगी। अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे कार्य और भी गति पकड़ेंगे।
कुल मिलाकर मोदी सरकार का यह बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ ही हर वर्ग के लिए अच्छी सौगात लेकर आया है। पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, महेश पालीवाल, कर्णवीर सिंह राठौड़, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, श्रीकृष्ण पालीवाल, गोपालकृष्ण पालीवाल, प्रवीण नन्दवाना, सुरेश जोशी, सुनील जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के बजट का स्वागत किया है।