सांसद दियाकुमारी 14 जून को तीन विधानसभाओं के दौरे पर नाथद्वारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में लेगी भाग

राजसमंद। सांसद दियाकुमारी 14 जून शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र राजसमन्द, नाथद्वारा और कुम्भलगढ़ का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी प्रातः 10:00 बजे माहेश्वरी समाज पंचायत भवन, बोहरा बाजार नाथद्वारा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी।

सायं 05:00 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल राजनगर  में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर का अवलोकन करेगी।  सायं 6:00 बजे बाबा धाम पसुंद के बालाजी मंदिर में  पाटोत्सव समारोह एवं रात्रि 9:00 बजे खेड़ा देवी माताजी, आरेट की भागल, तहसील कुंभलगढ़ में भजन संध्या कार्यक्रम विधानसभा में भाग लेंगी। इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी साथ रहेंगे।

  • Share this post!