सड़कों का जाल बिछाए बिना विकास को गति देने असम्भव- सांसद दियाकुमारी

सांसद ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट 

विभिन्न परियोजनाएं को शीघ्र शुरू कराने की मांग

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने लोकसभा में केन्द्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात कर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की सड़क समस्याओं को बताते हुए उनके निराकरण करने की मांग करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र राजसमंद में सड़कों की कनेक्टिविटी होना अत्यन्त आवश्यक है। सड़कों के जाल बिछाए बिना विकास को गति देने मुश्किल है। 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिली सांसद दियाकुमारी ने भीलवाड़ा उदयपुर फोरलेन परियोजना पर कांकरोली के पूर्व जे.के. सर्किल पर अण्डरपास या ओवरब्रिज की व्यवस्था करने, गोमती-व्यावर फोरलेन के रुके हुए कार्य को पुनः प्रारम्भ करने के साथ अतिशीघ्र पूर्ण कराने, कुम्भलगढ में प्रस्तावित चारभूजा-कुम्भलगढ़-हल्दीघाटी से डबोक एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मेगा हाईवे को रिछेड गांव के अन्दर से प्राचीन सड़क मार्ग से निकालने आदि के बारे में पत्र सौंपते हुए  वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।

इस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये और आश्वस्त किया कि राजसमंद के सड़क विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। 

  • Share this post!