श्रीनाथजी की कृपा रही तो राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी-सांसद दियाकुमारी

मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज की तरफ सांसद दियाकुमारी का पहला कदम नाथद्वारा कस्बे तक 10.8km के लिए 166.33 करोड़ स्वीकृत

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय  रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनाथ जी की कृपा रही तो राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। यह प्रभु का आशीर्वाद ही है जो मेवाड़ और मारवाड़ दोनों क्षेत्रों की एक साथ सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। रेल मंत्रालय द्वारा नाथद्वारा से नाथद्वारा कस्बे तक 10.8 किलोमीटर के लिए 166.33 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर कहा कि यह सब जनता के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है। यह तो शुरुआत है अभी तो बहुत कार्य करना है।

सांसद दियाकुमारी के बजट सत्र का पहला भाषण रंग लाया जो राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए पहला उपहार सिद्ध हुआ है। लोकसभा कार्यवाही की शुरुआत में ही बजट सत्र के शून्यकाल में मावली मारवाड़ ब्रोडवेज रेल लाइन में आ रही मुश्किलों को हल करने की गुहार लगाने के बाद सांसद दियाकुमारी सायं 4 बजे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से मिली और ब्रॉडगेज लाइन के साथ ही  अन्य रेल मांगों पर अवगत कराते हुए दिया कुमारी ने कहा कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है और यह क्षेत्र अपने मंदिरों , दुर्ग, किलो, मार्बल व्यवसाय के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और देश-विदेश से पूरे साल श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में राजसमंद में ब्राॅडगेज लाइन नहीं है और कनेक्टिविटी का जरिया आस-पास के बड़े स्टेशन है इसलिए उन मार्गों पर यात्री व माल भार को ध्यान में रखते हुए सुगम बनाना अत्यन्त जरूरी है ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके।

सांसद दिया कुमारी ने मावली मारवाड़ जंक्शन रेल लाइन के रूके कार्य के लिए वन विभाग और रेल विभाग के संयुक्त रूप से हल निकालने की बात कहीं वहीं ब्यावर, रेण, गोटन, जैसे स्टेशनों पर विभिन्न आवश्यक ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया । दिया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नाथद्वारा से ब्यावर वाया कांकरोली, बर, देवगढ़ नवीन रेल लाइन मार्ग स्वीकृत करने, नाथद्वारा से भीलवाडा नवीन रेल लाइन स्वीकृत करन, अजमेर से पुष्कर रेलवे लाइन को मेड़ता तक संचालित करवाए जाने, बाडमेर से हावडा गाडी के रूट परिवर्तन करने  मारवाड जंक्शन - मावली गाड़ी की संचालन अवधि बढ़ाए जाने, उदयपुर - मुम्बई , नोखा-नाथद्धारा, हरिद्धार जयपुर को प्रतिदिन करने और फेरे बढ़ाने का अनुरोध किया। वहीं मेडता रोड से मेडता सिटी तक चलने वाली रेलबस के संचालन अवधि में लगने वाले समय को कम करते हुए फैरे बढाने की बात भी रखी।

सांसद दिया कुमारी ने ब्यावर रेलवे स्टेशन को अपग्रेडेशन करने और प्रथम दर्जे का स्टेशन बनाते हुए सुविधायुक्त करने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र राजसमंद में स्थित विभिन्न बड़े स्टेशन कई राजस्थान और देष में विभिन्न कौनों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग है जिस पर यात्री भार अत्यधिक है ऐसे में रेल सुविधाओं को दुरूस्त किया जाना बहुत जरूरी है।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि रेल राज्य मंन्त्री सुरेश अंगाडी ने सारे विषय पर गंभीरता पूर्वक मनन किया और तुरंत नाथद्वारा शहर तक ब्रोडगेज निर्माण शुरू करने के लिए 166.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की अन्य मांगों पर भी तुरंत और सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज का कार्य शीघ्र शुरू हो- सांसद दियाकुमारी डीपीआर में आ रही आपत्तियों को दूर करने की मांग संसद के शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मामला

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने लोकसभा में मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज को शीघ्र पूरा कराने का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुए कहा कि कहा कि पिछली मोदी सरकार ने ठोस कदम की शुरुआत करते हुए मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी थी और साथ ही साथ 2600 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की थी लेकिन यह कार्य अभी बंद पड़ा हुआ है जिसे शीघ्रातिशीघ्र शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र रेल सुविधाओं में अत्यधिक रूप से पिछड़ा हुआ है।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में बोलते हुए कहा कि मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज का कार्य अतिशीघ्र शुरू होना चाहिए।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री और पर्यावरण मंत्री से मांग की कि मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज के डीपीआर में आ रही आपत्तियों को दूर करते हुए इस परियोजना को जल्दी से जल्दी शुरू करना चाहिए जिससे की उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, मारवाड़ और पूरा राजस्थान ही नहीं पूरे भारत भर से श्रीनाथजी आने वाले दर्शनार्थियों को भी लाभ मिल सके।

गौरतलब है कि राजसमन्द सांसद दियाकुमारी को आज सदन में पहली बार बोलने का अवसर मिला था।

 

  • Share this post!