पेड़ों से ही है सुनहरा अपना कल, पेड़ नहीं तो न श्वास, न छाँव, न फल -सांसद दियाकुमारी

सांसद दियाकुमारी ने नई दिल्ली के राजपथ लॉन में 'ग्रीन पार्लियामेंट - ग्रीन इंडिया' ट्री प्लांटेशन प्रोग्राम के तहत किया पौधरोपण

राजसमन्द,1अगस्त। सांसद दियाकुमारी ने क्षेत्र की जनता से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए और उन पौधों की देखरेख अपने परिवार की तरह करे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और पानी के प्रति हमें अभी से ही सचेत होने की आवश्यकता है वर्ना आने वाला जीवन मुश्किलों से भर जाएगा। 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक एमपी लड्ढा ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए 'ग्रीन पार्लियामेंट - ग्रीन इंडिया' ट्री प्लांटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत सांसद दियाकुमारी ने आज संसदीय सत्र के दौरान नई दिल्ली के राजपथ लॉन में पौधरोपण किया। सांसद दियाकुमारी ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक स्लोगन का भी वाचन किया..

पेड़ों से ही है सुनहरा अपना कल, 

पेड़ नहीं तो न श्वास, न छाँव, न फल।

 

  • Share this post!