गैस पाईप लाइन स्वीकृति जनता के आशीर्वाद का परिणाम- सांसद दियाकुमारी

प्रधानमंत्री मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्र सरकार का जताया आभार

घरेलू गैस के साथ औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी होगी गैस उपलब्ध राजसमन्द, अजमेर और पाली जिले में बिछेगी गैस पाईप लाइन

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने आज एक और बड़ा तोहफा राजसमन्द संसदीय क्षेत्र को दिया है। पिछले दिनों लोकसभा के बजट सत्र के दौरान सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस इस्पात मंत्रालय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संपर्क कर राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के लिए औद्योगिक और घरेलू गैस पाइप लाईन की मांग की थी। लगातार सम्पर्क, पत्र व्यवहार और मांग को देखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने आखिरकार सांसद दियाकुमारी की इस महत्वकांशी मांग को स्वीकार कर ही लिया।

सांसद दियाकुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के स्नेह और आशीर्वाद की वजह से ही काम मे सफलता और काम करने की ऊर्जा मिलती है।

उन्होंने कहा कि घरेलू गैस के साथ औद्योगिक और वाणिज्यक क्षेत्र को भी कनेक्शन दिए जाएंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि पाइप लाइन मंजूरी के सम्बन्ध में केंद्रीय मंत्रालय से पत्र संख्या MOPNG / 2019/90342 प्राप्त हुआ जिसमें राजस्थान के राजसमंद जिले में गैस पाइपलाइन बिछाना स्वीकृत किया गया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखित रूप से बताया कि योजना को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा पूरी तरह से जांचने के पश्चात पूर्ण स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र में बताया कि शहरों के विकास के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (जीएल) को अधिकृत किया गया है

भौगोलिक क्षेत्र (GA) में गैस वितरण (CGD) नेटवर्क 10 वीं बोली के दौर में राजसमन्द, अजमेर और पाली जिले में प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) प्रस्तुत कार्य योजना को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) 198 सीएनजी स्टेशनों को विकसित करेगा। जो 10 लाख पीएनजी घरेलू कनेक्शंस प्रदान करेगा। आने वाले 8 वर्षों में स्टील पाइपलाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(IGL) घरेलू गैस के साथ सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी गैस उपलब्ध करायेगा। औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को गैस उपलब्ध होने से पूरे क्षेत्र को आर्थिक रूप से फायदा होगा और नए उद्योग धन्धे लगेंगे जिससे रोजगार की उपलब्धता बढ़ेगी।

सांसद दियाकुमारी आज ब्यावर में कार्यकर्ताओं से मिलेगी सुनेगी जनता का अभाव अभियोग

राजसमन्द,28 अगस्त। सांसद दिया कुमारी आज राजसमन्द संसदीय क्षेत्र कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की 29 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र बामनहेड़ा, 12.10 बजे ग्राम सरूपा, ग्राम पंचायत आसन ,  01.40 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आसन 02.40 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बराखन 03.40 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बड़ाखेड़ा 04.40 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बनजारी विधानसभा क्षेत्र ब्यावर में सांसद दियाकुमारी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता का अभाव अभियोग सुनेगी। इस दौरान सांसद का उद्बोधन और स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

 

 

 

  • Share this post!