प्रताप सर्किट के माध्यम से देश में राष्ट्रीयता और लोक मूल्यों की स्थापना हो- सांसद दियाकुमारी

महाराणा प्रताप की गूंज एक बार फिर संसद में

नियम 377 के तहत बोली सांसद दियाकुमारी

राजसमन्द। लोकसभा में एक बार फिर सांसद दियाकुमारी ने महाराणा प्रताप से जुड़े विषयों को पूरी गम्भीरता से उठाया है।

सांसद दियाकुमारी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चेतना एवं राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक पुरुष महाराणा प्रताप की और सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि प्रताप सर्किट योजना के माध्यम से हमे राष्ट्रीयता और लोक मूल्यों की स्थापना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से जुड़े स्थल कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी, दिवेर, चावंड व गोगुन्दा राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में आते हैं। अगर इन सबको प्रताप सर्किट योजना के माध्यम से जोड़ते हैं तो इन क्षेत्रों का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाना आवश्यक है।

सांसद दियाकुमारी ने कहा कि देश को क्षेत्रवाद और जातिवाद जैसे विचारों से मुक्त कराना है तो युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप जैसे आदर्श व्यक्तित्व के विचारों की और मोड़ना होगा। यह सब हम प्रताप सर्किट जैसी योजना के माध्यम से कर सकते हैं।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि आज बजट सत्र में नियम 377 के तहत बोलते हुए सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से आग्रह किया कि प्रताप सर्किट योजना के मूर्त रूप में आने से राजसमन्द, कुम्भलगढ़ और नाथद्वारा विधानसभा में पर्यटन के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजन होंगे।

  • Share this post!