दियाकुमारी ने कहा: पानी बचाओ अभियान के लिए सभी का सहयोग चाहिए
माही डेम का पानी राजसमन्द पहुंचे इसके लिए पूरे प्रयास करेंगे- कटारिया
कटारिया, दियाकुमारी और कुम्भलगढ़ विधायक राठौड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
राजसमन्द। विधान सभा में नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माही डेम का पानी राजसमन्द में आ सके इसका हरसंभव प्रयास करेंगे। और इस सम्बन्ध में हम सभी जल्दी केंद्रीय मंन्त्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले गए। कटारिया ने पर्यावरण को सुधारना की बात करते हुए कहा कि वर्षा के पानी को स्टोरेज करना चाहिए। राजसमन्द क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बनेगा करूँगा।
ट्रेडर्स एसोसिएशन को संबोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन की सभी वाजिब मांगो पर पूर्ण कार्यवाही होगी। मार्बल इंडस्ट्रीज को सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है। केंद्र सरकार से जो भी मांग है वो सौ प्रतिशत पूरा कराने का प्रयास करूँगी। दियाकुमारी ने एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भी आप सभी से पानी बचाओ अभियान पर सहयोग चाहिए। गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए और हमे पानी की एक एक बूंद को बचाना चाहिए। कार्यक्रम को कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रातः 10 बजे से ही राजसमन्द शहर के विभिन्न स्थानों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद दियाकुमारी और कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रातः 10 बजे आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया उसके बाद , सदस्यता अभियान की बैठक को संबोधित किया। दोपहर 2 बजे मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन के शपथ गृहण समारोह में भाग लिया जहां ब्रॉडगेज को शुरुआती बजट दिलाने के लिए सांसद दियाकुमारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सांसद दियाकुमारी और कुम्भलगढ़ विधायक सर्किट हाउस पहुंचे जहां मार्बल माइन्स एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने ज्ञापन सौंप कर मार्बल क्षेत्र में आ रही समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया। सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के पश्चात सांसद दियाकुमारी ने अणुव्रत विश्व भारती का अवलोकन किया। एवं कल की संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।