राजसमन्द में विकास के द्वार खुले- सांसद दियाकुमारी

ब्यावर गोमती फोरलेन के लिए 144.08 करोड़ स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार गैस पाइप लाईन भी स्वीकृति के मुहाने पर जल्दी होगी घोषणा

राजसमन्द, 14 अगस्त। चुनाव बाद से ही सांसद दियाकुमारी की राजसमन्द क्षेत्र में सक्रियता धीरे धीरे रंग लाने लगी है। भीम क्षेत्र में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर संसद में चिंता व्यक्त की और सड़क परिवहन मंत्री से भी लगातार संपर्क में रही राजसमन्द सांसद ने आखिरकार गोमती ब्यावर फोरलेन के वर्षों से रुके हुए कार्य को आगे बढाने में सफलता अर्जित कर ली। ज्ञात रहे कि पिछले शनिवार को ही सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मोबाइल पर बात कर भीम क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी।

वर्षों से रुकी हुई योजना को वापस नए तरीके से स्वीकृत करने पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि इससे क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

उन्होंने कहा कि यह सब जनता के प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है। आने वाला समय राजसमन्द को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगा। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमन्द जिले को जल्दी ही गैस पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजसमन्द सांसद दियाकुमारी से कहा कि जल्दी ही इस सम्बन्ध में स्वीकृति पत्र जारी कर दिया जाएगा। गैस पाईप लाईन से राजसमन्द को आर्थिक रूप से लाइफ लाईन मिल जाएगी। सांसद के प्रयासों से ही पिछले दिनों ब्रॉडगेज के लिये 166 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।

हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, पहला रक्षासूत्र राष्ट्र के नाम बंधे - सांसद दियाकुमारी

पूर्व सांसद स्व हरिओमसिंह राठौड़ के सांसद आदर्श ग्राम तासोल में सांसद मद से 10 लाख देने की घोषणा

शहीद नारायण लाल के घर पहुंच परिजनों से मिली सांसद दियाकुमारी

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस का एक साथ आना राष्ट्र की जनता के नाम बड़ा सन्देश है। हमारे लिए हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है, हमे पहला रक्षा सूत्र  मा भारती को समर्पित करते हुए राष्ट्र रक्षा की शपथ लेनी चाहिए। आज वास्तव में इस राष्ट्र को हमारे रक्षा सूत्र की आवश्यकता है। लाखों वीर सपूतों के जिंदा रहते मां भारती की कलाई कभी सुनी नहीं रहेगी।

पिपलांत्री ग्राम में आयोजित वृक्षारोपण एंव रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अवसर पर सांसद दियाकुमारी ने कहा कि जैसे जैसे हरियाली घटती जा रही है हमारी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है हमे हरित क्रांति की और बढ़ना होगा, लोगों को प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने महिलाओं और कन्याओं के समुचित विकास को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

तासोल में 'हरिओमसिंह राठौड़ स्मृति उपवन' बनाने की घोषणा : संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे तासोल पहुंची सांसद दियाकुमारी ने पूर्व सांसद स्व. हरिओम सिंह राठौड़ को स्मरण करते हुए सांसद आदर्श ग्राम तासोल में लगभग 400 बीघा भूमि पर खड़े वृक्षों की सघनता देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान सांसद दियाकुमारी ने आदर्श ग्राम तासोल में विभिन्न कार्यों हेतु सांसद मद से दस लाख देने की घोषणा करते सांसद राठौड़ की स्मृति में आदर्श ग्राम में पौधरोपण किया।

शहीद नारायण गुर्जर के घर पहुंची सांसद 

पुलवामा हमले में शहीद हुए बिनोल निवासी शहीद नारायण लाल गुर्जर के घर पहुंची सांसद दियाकुमारी ने पत्नी , बच्चों सहित परिजनों से भेंट की। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पर्व पर शहीद गुर्जर को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद गुर्जर भारतमाता के महान सपूत थे। बाद में सांसद कुम्भलगढ़ क्षेत्र के पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम के दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित,  करणवीर सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, श्यामसुंदर मोरवड़, श्रीकिशन पालीवाल,  तासोल सरपंच अनुराधा, उपसरपंच रामदास वैष्णव, सुरेश जोशी, गोपालकृष्ण पालीवाल, जवाहर जाट, रंजीत जोशी, नर्बदा शंकर, गौरव जोशी सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।

ब्यावर में रक्तदान शिविर में पहुंची सांसद

इससे पूर्व प्रातः 10 बजे रक्त समर्पण समिति के तत्वाधान में आयोजित 19वें रक्त समर्पण शिविर ब्यावर में सम्मलित हुई सांसद दियाकुमारी ने कहा कि रक्तदान महादान है - इससे बड़ा पुण्य नहीं है।

इस अवसर पर साथ में ब्यावर विधायक शंकर सिँह रावत, पार्षद नरेश कनौजिया, मंडल अध्यक्ष दिनेश कटारिया, मंडल अध्यक्ष जयकिशन, महामंत्री विष्णु शर्मा, किशन चावरिया और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Share this post!