डेंजर जॉन बने देसुरी घाट सेक्शन का होगा शीघ्र समाधान- सांसद दियाकुमारी राजस्थान के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर से की मुलाक़ात

राजसमन्द, 26 अगस्त। राजसमन्द सांसद दियाकुमारी ने जयपुर में राजस्थान के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर से मुलाक़ात की। सांसद दियाकुमारी ने वार्तालाप के दौरान विकास के कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए मावली मारवाड़ रेल्वे लाइन, देसूरी की नाल व  रायपुर जस्साखेड़ा मार्ग, कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य का विकास तथा ईको सेंसिटिव ज़ोन के सीमांकन सम्बंधी सभी ज़रूरी विषयों पर तोमर के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विकास के मुद्दों पर विभाग की और से आ रही पेचीदगियों को हल करने की और ध्यान आकर्षित किया। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि कुछ क्षेत्र डेंजर जॉन में हैं, जैसे देसूरी की नाल घाट सेक्शन जिसमे आये दिन जन हानि हो रही है। जिसका तुरंत समाधान किया जाना आवश्यक है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सांसद दिया कुमारी को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य भी  मनोनीत किया था। 

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरविंद तोमर ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा करते हुए जल्दी कार्यवाही किये जाने के लिए आश्वस्त किया।

  • Share this post!