महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े अपराधियों में खोफ कम हुआ- सांसद दियाकुमारी

मेडता में सांसद ने की जनसुनवाई राज्य सरकार के खिलाफ दिया धरना

राजसमन्द। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अपराधों की बेतहाशा वृद्धि हुई है। जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े है वहीं अपराधियों में खोफ कम हुआ है।

राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेडता विधानसभा की रियाबड़ी पंचायत में जनसुनवाई के दौरान  सांसद दियाकुमारी ने कहा कि में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगी और उसी को क्रियान्वित करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम रखा है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद ने जनता कि समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान हो सकने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग व अधिकारीयों से वार्ता कर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान अस्पताल मे महिला डॉक्टर स्टाफ की मांग की गई व मेड़ता सिटी से पुष्कर रेल लाइन कार्य, जाटावास से जेजा सनी तक डामर सड़क, गौशाला में हाल निर्माण कार्य आदि समस्याओं से अवगत कराया। बाद में सांसद ने ग्राम पंचायत बड़ायली में जनसुनवाई व नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया। जनसुनवाई में क्षेत्र से जुड़ी हुई बिजली, पानी और सड़क से संबंधित ग्राम पंचायत की कई समस्याएं सांसद के समक्ष ग्रामीणों ने रखी। इस अवसर पर सुखाराम पूर्व विधायक, संध्या भाटी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, रिया बड़ी मंडल अध्यक्ष रामकिशोर पंचारिया, मिलाप चंद चौरडिया पूर्व मंडल अध्यक्ष, राम प्रताप बग्गड़ पूर्व प्रधान, सरपंच हेमलता पवार, मंडल अध्यक्ष हनुमान सिंह जी, रामकिशोर जी पंचारिया, भंवर लाल जी रिठाडिया, पूर्व प्रधान सूरज करण जी गोदारा, सरपंच प्रेस्ता देवी ढाका, दीपेंद्र सिंह परिहार सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

नागौर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर सांसद दिया कुमारी व पूर्व मंत्री सीआर चौधरी ने दिया धरना-  इस अवसर पर सांसद दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान में महिला अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वहीं दलित समाज मैं असुरक्षा की भावनाएं बढ़ रही है सरकार द्वारा  अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा हैं विगत दिनों में राजस्थान में अनेकों बलात्कार की ऐसी घटनाएं हुई उसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार गंभीर नहीं है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली जनपथ पर चक्कर काट रहे हैं। उन्हें राजस्थान की कोई चिंता नहीं है। सांसद दिया कुमारी ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धरना व ज्ञापन देकर सरकार को जगा रहे हैं अगर सरकार नहीं जागी तो भाजपा सड़कों पर आकर जन आंदोलन करेगी। इस अवसर पर अजय सिंह किल्क पूर्व मंत्री, प्रदेश महामंत्री भाजपा वीरमदेव सिंह, भाजपा नागौर जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, मकराना विधायक रूपाराम, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश जी कुमावत, राम मीटर मकराना पूर्व विधायक ओम मोदी जिला अध्यक्ष नागौर ग्रामीण रामचंद्र पूर्व जिला अध्यक्ष  जितेंद्र सिंह डीडवान उपस्थित थे।

  • Share this post!