विकास की इच्छाशक्ति में कमी के कारण प्रताप से जुड़े केंद्र जीर्णशीर्ण - सांसद दियाकुमारी

स्वतंत्र प्रभार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात

प्रताप सर्किट पर तैयार किये व्यक्तिगत दस्तावेज सौपें पटेल को कृष्णा सर्किट पर नए कार्यों को स्वीकृत करने की मांग

राजसमन्द,2 जुलाई। सांसद दियाकुमारी ने आज लोकसभा में बजट सत्र के दौरान स्वतंत्र प्रभार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात कर प्रताप सर्किट योजना के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और योजना के स्वरूप को लेकर व्यक्तिगत तौर से तैयार किये गए विस्तृत दस्तावेज प्रस्तुत किये।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और प्रताप सर्किट योजना को लेकर दियाकुमारी ने कहा कि हिंदुआ सूरज के नाम से विख्यात महाराणा प्रताप सिर्फ प्रदेश और देश के ही नही विदेश में भी अपनी वीरता और महानता के लिए प्रसिद्ध और पूजनीय है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और विकास की इच्छाशक्ति में कमी के कारण प्रताप से जुड़े विश्व प्रसिद्ध स्थल जैसे कुम्भलगढ़ दुर्ग, हल्दीघाटी,दिवेर, रक्त तलाई और चेतक स्मारक जैसे स्थल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गए है। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र है अगर प्रताप सर्किट जैसी योजना को शुरू किया जाता है तो युवाओं के लिए यहां रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया सांसद दियाकुमारी ने पूर्व की मोदी सरकार के समय शुरू की गई कृष्णा सर्किट योजना के सम्बन्ध में राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल से अनुरोध किया कि श्रीनाथजी का मंदिर हर वर्ग की आस्था का केंद्र है, जहां देश विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक प्रतिदिन दर्शनों के लिए आते हैं। इस योजना के तहत अल्प विकास के कार्य भी हुए हैं लेकिन आवागमन की संख्या को देखते हुए यह सुविधाएं अपर्याप्त है। पार्किंग व्यवस्था, यात्री सुविधा केंद्र, पाथवे आदि के विकास की सख्त आवश्यकता है इसके अभाव में यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। सांसद दियाकुमारी ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र में ही इन सुविधाओं को विकसित करने की मांग की है।

सांसद दियाकुमारी से स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंन्त्री प्रहलाद पटेल ने प्रताप और कृष्णा सर्किट के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की और आश्वस्त करते हुए कहा कि में व्यक्तिगत रूप से मेवाड़ क्षेत्र से प्रभावित हूँ और आधिकारिक रूप से जल्दी ही सारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जाएगा।

  • Share this post!