राजसमन्द में बिज़नस हब का सपना साकार होगा - सांसद दियाकुमारी

रेलवे की दस मांगों के साथ सांसद दियाकुमारी मिली रेल मंत्री पीयूष गोयल से ब्रॉडगेज और गैस पाइप लाईन कार्य एक साथ शुरू करवाने की कवायद संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर रेल मंत्री से की विस्तार से चर्चा

राजसमन्द,6 सितम्बर। सांसद दियाकुमारी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात कर क्षेत्र की रेल समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान सांसद दियाकुमारी ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में रेलवे की समस्या काफी समय से लंबित है। व्यवसायिक, ऐतिहासिक, पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से देखें तो इस क्षेत्र को बरसों पहले यह सब मिल जाना चाहिए था।

सांसद दियाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द का  मार्बल विश्व भर में प्रसिद्ध है, जहां एक और सरकार की राजस्व प्राप्ति का एक बड़ा केंद्र हो सकता है वहीं दूसरी और ब्रॉडगेज लाईन इस व्यवसाय के लिए लाईफ लाइन साबित हो सकती है।

सांसद ने गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा राजसमन्द में गैस पाईप लाईन स्वीकृति का भी जिक्र करते हुए कहा कि गैस पाईप लाईन के साथ साथ मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज लाईन का कार्य भी समय पर पूर्ण हो जाता है तो इस क्षेत्र में एक बड़े बिज़नस हब का सपना साकार हो सकता है

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि गुरुवार रात्रि को सांसद दियाकुमारी ने 10 सूत्री मांगों के साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और एक एक विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन में आ रही बाधाओं का शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए नाथद्वारा से ब्यावर वाया देवगढ़ एक नई रेल लाइन के बारे में डीपीआर बनवाने के बारे में चर्चा की वहीं पुष्कर मेड़ता नवीन रेल लाईन की स्वीकृति के साथ भीलवाड़ा से नाथद्वारा तक नयी रेलवे लाइन की माँग भी रखी।

सांसद दियाकुमारी ने सालासर एक्सप्रेस एवं जोधपुर- इंदौर इंटरसिटी का रेन मे ठहराव, सालासर एक्सप्रेस का गोटन मे ठहराव, ब्यावर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन, लीलन एक्सप्रेस तथा जयपुर- सूरतगढ़ पैसेन्जर ट्रेनों का मेड़ता रोड मुख्य रेलवे स्टेशन से संचालन कराये जाने, रेलवे अंडरपास में पानी के जमाव को हटाने व  बारिश के दौरान फाटक को अस्थाई तौर पर खोलने, बाड़मेर से हावड़ा नई ट्रेन की शुरुआत करने के साथ ब्यावर रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी में अपग्रेडेशन करने की मांग भी की।

विस्तृत चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्दी ही रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके लंबित मांगों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

  • Share this post!