मंदिर में टीन शेड के लिए सांसद मद से दिए 15 लाख सांसद दियाकुमारी का कुम्भलगढ़ दौरा

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ दौरे के दौरान महाराणा प्रताप ऑडोटोरियम पंचायत समिति कुम्भलगढ़ में आयोजित साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। पानी, बिजली व अन्य विभागों का काम समय पर हो ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो और जो भी कार्य चल रहे है उन कार्यों  की गुणवत्ता का समय समय पर निरीक्षण होता रहे । उन्होंने सभी विभागों से सम्बन्धी कार्यों के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित थे।

टीन शेड के लिए सांसद मद से दिए 15 लाख:

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दियाकुमारी ने कुम्भलगढ़ विधानसभा दौरे के दौरान श्री आमज माता सेवा मण्डल ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी,रिछेड द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर माता जी मंदिर कार्यक्रम स्थल पर ग्रामवासियों की मांग पर टिन शैड के लिए सांसद कोष से 15 लाख रुपये देंने की घोषणा की । इस अवसर पर साथ में सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ विधायक कुम्भलगढ़, बाबू सिंह जी प्रधान,कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे । साथ में ये लोग और मौजूद रहे ।

अच्छी बरसात के लिए वेरो का मठ में बनास पूजन :

कुम्भलगढ़ विधानसभा दौरे के दौरान प्रदेश व राजसमंद में अच्छी मानसून बारिश हेतु कल बनास नदी के उदगम स्थल श्री महादेव जी मंदिर, वैरों का मठ पहुंचकर पूजा अर्चना की । इस अवसर पर साथ में सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ विधायक कुम्भलगढ़, कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे ।

इसके बाद सांसद दियाकुमारी ने विधानसभा भीम का दौरा किया इस दौरान कैरियर महिला मंडल देवगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरि सिंह रावत,धर्मचंद देरासिया (समाजसेवी), बाबूलाल कलवाड़िया,भीम सिंह, संगीत कुमारी,भावना पालीवाल, रेखा सोनी, शाहीन बानू,निशा चुंडावत,हनुमंत सिंह जी और कुलदीप सिंह ताल भी उपस्थित थे।

  • Share this post!