राजसमन्द सांसद दियाकुमारी के 100 दिन का लेखा जोखा

संसद में उपस्थिति 100 % केंद्र से स्वीकृत कराए 310.41 करोड़ रुपए

रेलवे, फोरलेन और गैस पाइप लाईन की स्वीकृति से क्षेत्र को मिली बड़ी सफलताएं

विभिन्न योजनाओं में सांसद मद से स्वीकृत किये 60 लाख

राजसमन्द, 12 सितम्बर। सांसद दियाकुमारी के सांसद बनने के बाद से अब तक का लेखा जोखा देखें तो स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की जनता का भविष्य गगनचुम्बी है। आज का कर्म, आने वाले कल की कहानी बयां करता है।

राजवंश से सम्बन्ध रखने वाली दियाकुमारी के सांसद बनने से पहले, कई लोगों के मन में तरह तरह के प्रश्न कुलबुला रहे थे कि एक राजकुमारी के सांसद बनने के बाद क्या पता वह इस क्षेत्र में आएगी भी या नहीं !

लेकिन विरोधियों के मन में उठे प्रश्न और दिमाग में जमें झाले तो सांसद दियाकुमारी की 100 दिन की सक्रियता ने, एक झटके में ही साफ झटक डाले।

सड़क से लेकर संसद तक होने वाली, इस राजनीतिक मैराथन दौड़ को बखूबी निभाया है राजसमन्द की इस युवा सांसद ने।

मोदी सरकार-2 में राजसमन्द से चुनी गई सांसद दियाकुमारी के लिए आठ विधानसभाओं में विभक्त इस संसदीय क्षेत्र कि भौगोलिक, सामाजिक और राजनीतिक विषमताएं बड़ी विचित्र रही है लेकिन फिर भी इन सब पर जिस सहजता से पार पाया वो काबिले तारीफ है।

समस्याओं के समाधान हेतु विषय की गहराई तक जाने के चिरपरिचित अंदाज के कारण सांसद दियाकुमारी ने क्षेत्र की समस्याओं का प्रभावी एवं स्थाई समाधान निकालने का भरसक प्रयास करते हुए जनता को बेहतरीन परिणाम दिया है। इसी दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सांसद दिया कुमारी को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में सदस्य भी  मनोनीत कर दिया।

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमन्द सांसद दियाकुमारी द्वारा पिछले 100 दिनों में निम्न कार्य किये गए हैं।

1. सांसद दियाकुमारी की संसद में उपस्थिति एवं और पूछे गए प्रश्न-

17वीं लोकसभा का प्रथम बजट सत्र 17 जून, 2019 से 06 अगस्त, 2019 तक चला, 37 दिन चले सत्र में सांसद दियाकुमारी ने 100 % उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवधि में क्षेत्र की समस्याओं से जुडे़ कुल 32 प्रश्न संसद के पटल पर दर्ज कराए गए। उनमें से 14 मुद्दों पर संसद में बोलने का अवसर मिला। 11 अतारांकित, 2 शुन्य काल व 01 नियम 377 के तहत मुद्दे उठाए गए।

2. सांसद दियाकुमारी द्वारा केन्द्र सरकार से स्वीकृत कराए गए कार्य:-

  1. मण्डीयाना से नाथद्वारा शहर तक 10.8 किमी रेल लाईन बिछाने के लिये 166.33 करोड़ रू. की  वित्तीय स्वीकृति।
  2. गोमती-ब्यावर फोरलेन के 6 वर्ष से अधुरे कार्य को पूनः प्रारम्भ करवाने हेतु 144.08 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।
  3. राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में घरेलु, औद्योगिक एवं व्यावसायिक गैस सप्लाई हेतु गैस पाईप लाईन की स्वीकृति।

3. सांसद दियाकुमारी द्वारा अपने सांसद मद से की गई घोषणाएं:-

  1. आमज माता मन्दिर, ग्राम रिछेड़, विधानसभा कुम्भलगढ़ में टिन शेड निर्माण हेतु 15 लाख रू. की घोषणा।
  2. आदर्श ग्राम तासोल, विधानसभा राजसमन्द में प्रस्तावित ’’हरिओम उपवन’’ विकास हेतु 10 लाख रू. की घोषणा।
  3. विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, लावा सरदारगढ़, विधान सभा कुम्भलगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 25 लाख रू की घोषणा।    
  4. कुण्डल सरोवर, विधानसभा मेड़ता में विकास कार्य हेतु 10 लाख रू. की घोषणा।

4. सांसद दियाकुमारी द्वारा लोकसभा में उठाए गए महत्वपुर्ण विषय:-

  1. लोकसभा के शुन्य काल में मावली-मारवाड़ रेल लाईन के आमान परिवर्तन की मांग बुलन्द की
  2. लोकसभा के शुन्य काल में महिलाओं और नाबालिग बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने की मांग रखी।
  3. मेवाड़-मारवाड़ क्षेत्र में पेयजल हेतु चम्बल परियोजना फेज-2 पैकेज 1 का संवर्द्धन करने की मांग उठाई।
  4. प्रश्न काल के दौरान संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में विभिन्न रेलों के ठहराव एवं स्टेशनों के विकास के साथ पुष्कर-मेड़ता एवं नाथद्वारा-ब्यावर वाया देवगढ़ हेतु नई रेल लाईन की मांग की गई।

5. सांसद दियाकुमारी की केंद्र और राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकाते और कि गई मांगे- केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर निम्न मांगे रखी-

  1. भटेवर से कुम्भलगढ़ तक 142 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 162 ई के कार्य को प्रारम्भ करावाने हेतु मांग की गई।
  2. राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 158 के अपूर्ण कार्यों को पुर्ण करने हेतु मांग की गई। ।
  3. भीलवाडा-उदयपुर फोरलेन स्थित जेके सर्किल पर ब्रिज बनाने हेतु मांग की गई। मेगा हाइवे को गांव रिछेड़ से निकालने हेतु मांग की गई।
  4. माण्डल जिला भीलवाडा से रास जिला पाली तक प्रस्तावित फाॅरलेन को 40 किमी बढाने हेतु मांग की गई।
  5. डेन्जर जोन बने देसुरी घाट सेक्शन के शीघ्र समाधान हेतु मांग की गई।
  6. लाम्बिया-पुष्कर वाया कुडकी एवं रास-पादूंकलां वाया रियांबड़ी नवीन रोड़ स्वीकृति की मांग की गई। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर निम्न मांगे रखी-
    • दर्शनीय स्थलों जैसे हल्दीघाटी, कुम्भलगढ़ दुर्ग, दिवेर स्मारक आदि का विकास करवाए जाने।
    • कृष्णा सर्किट योजना की तर्ज पर ही प्रताप सर्किट का गठन करवा कर महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों और दुर्गाें का समुचित विकास कराए जाने।
    • कृष्णा सर्किट योजना के तहत नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मन्दिर में पार्किंग व्यवस्था, सड़क,    ट्यूरिस्ट फैसिलेशन सेन्टर, पाॅथ वे आदि का निर्माण कराए जाने
    • मावली-मारवाड़ रेल आमान परिवर्तन कार्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 458 के कार्य को पुर्ण करने हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई।
    • खनिज पट्टों को केटिगिरी बी-2 में रखते हुए पूर्व माध्यम से पर्यावरण स्वीकृती जारी करने के प्रावधान को यथावत रखने की मांग की गई।
    • कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य के ईको सेंसिटिव जोन का सीमांकन कराने की मांग की गई।
    • कुम्भलगढ़ व टाड़गढ़ को टाईगर रिजर्व बनाने की मांग की गई।
  7. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर माही बांध से राजसमन्द झील को भरने हेतु योजना की मांग की गई।
    • केन्द्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात कर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग की गई।
    •  राजस्थान राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से मुलाकात कर डेन्जर जोन बने देसुरी घाट सेक्शन के शीघ्र समाधान हेतु मांग की गई।
    • मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
    • उत्तर पश्चिम रेलवे मंडलीय समिति की बैठक में संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल मार्गों की स्वीकृती, विभिन्न रेलों के ठहराव, स्टेशनों के समुचित विकास एवं आमान परिवर्तन की मांग से अवगत करवाया।
    •  चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

6. सामाजिक सरोकार:- महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत ग्राम आईडाणा, विधानसभा क्षेत्र कुम्भलगढ़ में सांसद दियाकुमारी ने 'प्रिंसेज दियाकुमारी फाउण्डेशन' के कार्यालय को प्रारम्भ किया।

  • Share this post!